रवि पुजारी को जांच एजेन्सियां पूछताछ के लिए भारत लाएंगी। उसे गुजरात के एक मामले में  हिरासत में लिया गया है।  रवि पुजारी ने गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को पिछले साल जान से मारने की धमकी दी थी।

उसके बाद जिग्नेश ने इस मामले में पुलिस के पास इस धमकी से जुड़े मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता जिग्नेश ने इस बात का भी जिक्र किया था कि ऑस्ट्रेलिया से  रवि पुजारी ने उसे मोबाइल कॉल और मैसेज भेजकर धमकी दिया था। 

इसके अलावा रवि पुजारी पर यह भी आरोप है कि उसने पिछले साल जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की छात्र नेता शहला राशिद, उमर खालिद को भी धमकी दी थी। जिस बारे में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

बताया जा रहा है कि रवि पुजारी ने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को भी जान से मारने की धमकी दी थी। 

रवि पुजारी 1990 के दशक में वह मुंबई से अपना गिरोह संचालित करता था। कर्नाटक पुलिस ने पुजारी के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था।

रवि पुजारी छोटा राजन को अपना उस्ताद मानता था। राजन और पुजारी अंतरराष्ट्रीय अपराधी दाऊद इब्राहिम के लिए काम करते थे। हालांकि, 2001 में दोनों अलग हो गए। राजन फिलहाल नवी मुंबई की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

पुजारी पर यह भी आरोप है कि 2009 से 2013 के बीच वह बॉलीवुड की हस्तियों से जबरन वसूली करता था। 15 साल से फरार पुजारी की हत्या, वसूली, अपहरण, धोखाधड़ी जैसे कई मामलों में तलाश है। उस पर सुपारी लेकर हत्या कराने के भी आरोप हैं।

विशेष सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रवि पुजारी को बुरकिना फासो नाम के लोकेशन पर होने की जानकारी मिली थी । उसके बाद से उसपर नजर रखी गई और गिरफ्तार कर लिया गया। 

रवि पुजारी पर कई बॉलीवुड हस्तियों को भी धमकाने का आरोप है। जिसके लिए मुम्बई में दर्जनों मामले उसके और उसके गुर्गों के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे।  रवि पुजारी साल 2014 में फ़िल्म निदेशक महेश भट्ट और करीम मोरानी सहित  सुपरस्टार शाहरुख खान, फराह खान , सहित कई लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है।