इस्लामपुर इलाके में सीपीएम के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है। इसमें उन्हें चोट लगने की खबर है। भाजपा महासचिव और रायगंज से उम्मीदवार देबश्री चौधरी ने भी आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला।
लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें हैं। रायगंज जिले में कई जगह भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। उधर, इस्लामपुर इलाके में सीपीएम के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है। सीपीएम का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान कराया जा रहा है।
चुनाव में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद मोहम्मद सलीम खुद इस्लामपुर इलाके में मौके पर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग भी की। इस घटना के बाद मोहम्मद सलीम ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
West Bengal: CPM candidate from Raiganj Mohammad Salim's vehicle attacked in Islampur; CPM has alleged that TMC is behind the attack. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/TrtdrU7sb7
— ANI (@ANI) April 18, 2019
इस्लामपुर में कुछ लोगों को मतदान करने से रोके जाने के बाद नाराज लोगों ने एनएच-34 पर प्रदर्शन किया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। उत्तरी दिनाजपुर के इस्लामपुर सब डिवीजन के चोपड़ा के दिगीरपार पोलिंग बूथ पर लोगों को जाने से रोकने का आरोप है।
WB: Security personnel lob tear gas shells and lathi charge locals as they block NH-34 in protest after unknown miscreants allegedly prevented them from casting their votes at Digirpar polling booth in Chopra, in Islampur subdivision of North Dinajpur. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/XukT8B8Aol
— ANI (@ANI) April 18, 2019
उधर, भाजपा महासचिव और रायगंज से उम्मीदवार देबश्री चौधरी ने भी आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग की कोशिश में हैं। वे मुसलमानों के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं जबकि चुनाव के दौरान ऐसा नहीं किया जा सकता।'
WB: BJP General Secy&candidate from Raiganj constituency Debasree Chaudhuri alleges TMC workers were trying to capture booth at Raiganj Coronation High School. Says "TMC workers were trying to capture booth. They were campaigning among Muslims there. This isn't election campaign" pic.twitter.com/BxQ19MoTxP
— ANI (@ANI) April 18, 2019
आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, 'टीएमसी मतदान के दौरान हिंसा का सहारा ले रही है। रायगंज में मतदान के लिए जाते समय लोगों पर हमला किया गया, उन्हें धमकाया गया।'
TMC resorted to violence during polls at Raigunj by threatening and beating up people who went out to vote.Voters had to be escorted to the booths by the armed forces present there. Let's put an end to #TMChhi's atrocities and attacks against democracy by stripping them of power.
— Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 18, 2019
बंगाल में अगले चरणों में हिंसा की आशंका के मद्देनजर शेष छह चरणों के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों के 41 हजार जवानों की तैनाती किए जाने की खबर है। राज्य में आम चुनावों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
इससे पहले, पुरुलिया जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा के एक कार्यकर्ता का शव पेड़ पर लटका मिला है। मारे गए शख्स की पहचान 22 साल के शिशुपाल शाही के तौर पर हुई है। टीएमसी ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत को आत्महत्या बताया है। वहीं भाजपा का आरोप है कि यह सियासी हत्या है।
"
इस बीच टीएमसी नेताओं पर सुरक्षा बलों पर हमले के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं। टीएमसी की विधायक रत्नाघोष पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा बलों पर हमले के लिए उकसाने का आरोप लगा है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए कहा, 'हमें केंद्रीय बलों की परवाह नहीं है, अगर वे ज्यादा सक्रिय होंगे तो मैं महिला मोर्चा सदस्यों से अनुरोध करूंगी कि वे झाड़ू उठाएं और उन पर हमला करके भगा दें।'
Last Updated Apr 18, 2019, 2:09 PM IST