गाज़ियाबाद में प्रॉपर्टी हड़पने के लिए एक ऐसे गिरोह का पर्दा फाश हुआ जो सुंदर लड़कियों को करोड़पतियों के घर में नौकरानी बना कर भेजता था और धीरे धीरे पूरी संपत्ति पर कब्ज़ा जमा लेता था। हालांकि ये घटना किसी फ़िल्मी कहानी जैसी लगती है लेकिन हकीकत है। इस केस में बेटी की समझदारी से पूरे गिरोह का पर्दा फाश हो गया।
गाजियाबाद। पुलिस ने युवतियों का ऐसा गैंग पकड़ा है , जो रईस घरानों में मेड की नौकरी के बहाने एंट्री लेती हैं, फिर प्रॉपर्टी हथियाने के लिए उनके मंदबुद्धि, दिव्यांग या अधिक उम्र वाले लड़कों से शादी कर लेता है। इस गैंग ने इस बार एक ऐसे घर को टारगेट किया जिसके पास 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति थी। ऑनर की कैंसर से मृत्यु हुई तो ये लड़की पूरी प्रॉपर्टी पर काबिज हो गई, लेकिन परिवार के एक सदस्य की सूझबूझ से लड़की थोड़ा सा गच्चा खा गयी।
मेड बनकर आई सुंदर लड़की
मुरादनगर थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी के किनारे यूनिक ग्रुप ऑफ कॉलेज (UIMT) की फॉर्मर चांसलर सुधा सिंह की 7 अगस्त 2023 को कैंसर से मृत्यु हो गई। उनके पति की कई साल पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। सुधा का एक बेटा और बेटी है ,बेटा शिवम सिंह 50 फीसदी मंदबुद्धि है, जबकि बेटी आकांक्षा सिंह की शादी हो चुकी है। कैंसर पेशेंट सुधा अपने बेटे के साथ घर में अकेले रह रही थी। सुधा कैंसर की आखिरी स्टेज में थी , बेटी आकांक्षा मां की सेवा के लिए कभी कभी आ जाती थी। इसी दौरान सुधा के पास फरवरी में प्रीति नाम की एक लड़की मेड का काम करने के लिए आई। उसने सुधा का भरोसा जीता और इस बात का यकीन दिलाया कि वह उनके मंदबुद्धि बेटे शिवम का पूरा ख्याल रखेगी। जब सुधा हॉस्पिटल में थी तब प्रीति ने शिवम से हवा हवाई शादी कर ली जिसकी एक तस्वीर सामने आई है और तस्वीर में प्रीति और शिवम गले में माला पहने हुए हैं सुधा दोनों को आशीर्वाद दे रही हैं। इस पूरी घटना के बारे में सुधा की बेटी आकांक्षा को कुछ भी नहीं पता था।
अस्पताल में फोटो और हो गई शादी
7 अगस्त को सुधा की कैंसर से मृत्यु हो गई। मां की मौत के बाद बेटी आकांक्षा ने प्रीति से कहा कि अब उन्हें मेड की जरूरत नहीं है, तब प्रीति ने खुलासा किया कि वह अब मेड नहीं रही बल्कि इस घर की बहू बन चुकी है ।यह सुनकर आकांक्षा हक्की बक्की रह गई। प्रीति ने आकांक्षा को अस्पताल के रूम की वह तस्वीर दिखाई जिसमें वह शिवम के साथ गले में माला पहन कर खड़ी है और उसने बताया कि उसकी शादी शिवम से हो चुकी है जिसमें सुधा ने बेटे बहु को आशीर्वाद भी दिया।
आकांक्षा को हुआ प्रीति पर शक
आकांक्षा को प्रीति की बातों पर शक हुआ क्योंकि आकांक्षा की मां अपनी बेटी से सारी बातें शेयर करती थी और यह बात नहीं बताया। अस्पताल के रूम के अलावा प्रीति और शिवम की शादी की फोटो कहीं और नहीं थी, ना मंदिर की ना तो यह शादी कहीं रजिस्टर्ड हुई । इसलिए आकांक्षा ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया और यह शक जाहिर किया कि प्रीति ने फ्रॉड करके उनकी संपत्ति हड़पने के लिए इतनी बड़ी प्लानिंग की है। 22 सितंबर को प्रीति के खिलाफ आकांक्षा ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की पड़ताल शुरू हो गई। शुक्र ये रहा कि सुधा मरने से पहले प्रॉपर्टी की वसीयत शादीशुदा बेटी के नाम कर चुकी थी।
गैंग के सदस्य ने खोली पोल
केस की पड़ताल शुरू होने पर सचिन नाम का एक शख्स पकड़ा गया जो की गाजियाबाद के नूरपुर गांव का रहने वाला था। सचिन पर मुरादनगर मसूरी और सिहानी गेट थाने में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज थे और वह मसूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था। पुलिस के अनुसार सचिन ने हरियाणा की प्रीति को सुधा सिंह के घर पर मेड के तौर पर रखवाया था। क्योंकि सचिन का सुधा सिंह के घर पर आना-जाना था, और उसको पता था कि सुधा सिंह 200 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है, उनका बेटा मंदबुद्धि है और सुधा सिंह को कैंसर है। पुलिस की पूछताछ में सचिन ने यह बात क़ुबूल किया की सुधा की संपत्ति को हथियाना के लिए उसने प्रीति को मेड बनाकर सुधा के घर भेजा।
सुधा की मौत के बाद प्रीती ने कर लिया घर पर क़ब्ज़ा
सचिन ने बताया कि प्रीति ने अपनी मीठी-मीठी बातों से सुधा का दिल जीत लिया था कैंसर की आखिरी स्टेज पर जब सुधा अस्पताल में थी तब प्रीति ने उनके बेटे से शादी करने का नाटक किया क्योंकि सुधा उस वक्त विरोध करने की स्थिति में नहीं थी और शिवम तो मंदबुद्धि था उसे कुछ समझ में ही नहीं आया। सचिन ने बताया कि हम सुधा की मृत्यु का इंतजार कर रहे थे। मौत के बाद प्रीति ने अपने गैंग की दो महिलाओं को घर में बुला लिया। प्रीति ने नीलम को अपनी मौसी बताया और पूरे घर पर कब्जा कर लिया। जब आकांक्षा ने घर से जाने को कहा तब प्रीति ने अस्पताल की तस्वीर दिखाकर आकांक्षा से कहा कि वह इस घर की बहू और वह कहीं नहीं जाएगी। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रति अपनी दो साथियों के साथ फरार हो गई।
सात शादी कर चुकी है प्रीति
पुलिस की जांच में पता चला कि प्रीति अब तक साथ शादियां कर चुकी है जिसमें 6 शादी हरियाणा और सातवीं शादी गाजियाबाद में हुई है। प्रीति ने जिस भी घर में शादी की वहां ससुराल के लोगों को दहेज छेड़छाड़ और रेप के मुकदमे में फसाया प्रॉपर्टी का हिस्सेदार बनी और मोटा पैसा ऐंठ लिया। फिलहाल तीनों महिलाएं और हिस्ट्रीरशीट सचिन पुलिस की गिरफ्तारी में है चारों पर 41 ए का नोटिस सर्व कर दिया गया है
ये भी पढ़ें
Microsoft की लाखों की नौकरी छोड़कर देश सेवा करने के लिए माधव भारद्वाज बन गए IAS Officer...
Last Updated Oct 3, 2023, 6:12 PM IST