केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शशि थरुर के बयान पर एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। गिरिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरुर के दिए बयान पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में अब तक थरूर की जुबान को चुप करा दिया गया होता।

उन्होंने कहा कि 'ये हिंदुस्तान है, अगर पाकिस्तान होता तो शशि थरूर की जुबान को चुप कर दिया गया होता। उन्होंने पीएम का अपमान किया है, करोड़ों हिंदुओं भावना और भगवान शिव को अपमानित किया है। मैं इतना ही कहूंगा कि हद की अब कांग्रेस सीमा पार कर रही है।'

 

कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल में विवादास्पद बयान दिया था। थरूर ने प्रधानमंत्री के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं।' हालांकि उन्होंने यहां यह बात जोड़ी कि आरएसएस के एक सूत्र ने यह बात एक जर्नलिस्ट को कही थी। 

बंगलुरु लिट फेस्ट में हिस्सा लेने गए शशि थरूर ने यहां अपनी किताब से कुछ पन्ने पढ़े। उन्होंने कहा, 'एक असाधारण रूपक है जिसका जिक्र आरएसएस के अनाम सूत्र ने एक जर्नलिस्ट से किया था। मैंने उसका संदर्भ अपनी किताब में दिया है।' थरूर ने कहा, 'उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते।'

शशि थरूर पहले भी कई बार अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं। बीते अगस्त में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर इशारों में निशाना साधते हुए पूछा था कि पीएम अपने सिर पर अलग-अलग तरह की पगड़ी पहन लेते हैं लेकिन मुस्लिम टोपी पहनने से क्‍यों बचते हैं। 

इससे पहले अगस्त महीने में भी थरूर ने कहा था कि 2019 में भाजपा जीती तो भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। उन्होंने कहा था भाजपा नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे मुल्क में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं होगा।