नई दिल्ली। तिहाड़ जैसे सुरक्षित माने जाने वाली जेल में प्रेमिका पिछले दो महीनों से साल से डेट कर रही थी। जब उसका मन करता वह जेल में चली आती और जब मन करता वापस चली जाती। फिलहाल ये मामला पकड़ में आने के बाद तिहाड़ जेल में जांच शुरू हो गई है। जांच में इस बात का भी पता चलेगा क्या ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं। क्योंकि प्रेमिका जिसे प्रेमी से मिलने आती थी वह जेल में बंद छोटा राजन समेत कई माफिया डान के पास की बैरक में ही रहता था।

ये मामला दिल्ली में चर्चा बना हुआ है। जिसमें माशूका 'डेट' करने के लिए जेल की चार दीवारी में जा आ पहुंची और ये सिलसिला जो एक बार शुरू हुआ लगातार दो साल तक चलता रहा। वह भी जेल सुपरिटेंडेंट के दफ्तर के भीतर। इस मामले के सामने आने के बाद जेल महानिदेशक ने एक हाईलेवल कमेटी बनाकर इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की जांच तिहाड़ के डीआईजी करेंगे। जेल में बंदद प्रेमी का नाम हेमंत गर्ग है।

वह दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है और उम्रकैद की सजा काट रहा है। लेकिन उसकी प्रेमिका का उससे लगातार मिलने आना और फिर चला जाना चर्चा का विषय है। क्योंकि जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है और लोगों को मिलने के लिए कई नियमों से गुजरना होता है वहां पर उसकी प्रेमिका बिना किसी रोकटोक के जेल के भीतर आती और जाती। वह भी सुपरिटेंडेट के कमरे में और बिना परमिशन के। प्रेमिका जुलाई में प्रेमी हेमंत से सांठगांठ करके जेल के भीतर कथित रूप से 'डेट' करने पहुंच गई थी।

यही नहीं, जेल नंबर-2 के अंदर स्थित जेल-अधीक्षक राम मेहर के दफ्तर में भी। हेमंत करीब दो साल से जेल सुपरिटेंडेंट का कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम कर रहा है। फिलहाल इस प्रकरण से हेमंत गर्ग ने तिहाड़ के सुरक्षा इंतजामों को खोखला साबित कर दिया है। अब जेल महानिदेशालय को इस बात का ड़र सता रहा है कि कहीं हेमंत ने जेल संबंधी खुफिया जानकारी तो बाहर लीक नहीं कर दी।

जो किसी भी अपराधी के लिए फायदेमंद हो सकती है। अगर  ऐसा कुछ अहम जानकारी बाहर निकल गई हैं तो जेल प्रशासन को अब पूरे सिस्टम को बदलना होगा। तिहाड़ जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, बिहार का बाहुबली शहाबुद्दीन और दिल्ली का खतरनाक अपराधी नीरज बबानिया समेत कई बड़े अपराधी जेल में बंद हैं।