सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। असल में अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव के कारण सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। मौजूदा दौर में सोने और चांदी की कीमतें छह साल के उच्चतम स्तर पर हैं।
अगर आप के घर में सोना रखा है तो आप मालामाल हो रहे हैं। क्योंकि पीली धातु यानी सोने की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है। सोने की कीमत में एक सप्ताह के दौरान करीब 11 सौ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अगर आपके पास घर में सोना रखा है तो आने वाले समय में इसमें और अच्छे रिटर्न आपको मिल सकते हैं। क्योकि पिछले छह साल के दौरान सोने की कीमतों में कोई खास बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गयी है।
असल में अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव के कारण सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। मौजूदा दौर में सोने और चांदी की कीमतें छह साल के उच्चतम स्तर पर हैं। शादी विवाह का सीजन होने और डॉलर की कीमतों में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है। वहीं अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव के कारण भी इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर आपके पास घर में सोना रखा है तो ये आपके लिए फायदा है। क्योंकि पिछले छह साल में सोने की कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों की में और ज्यादा बढ़ोत्तरी हो सकती है। अगर किसी ने निवेश के लिए सोना रखा है तो कुछ समय के बाद उसे बेहतर रिटर्न मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत 38 से 40 हजार के बीच पहुंच सकती हैं और उसके बाद बाजार नीचे आएगा।
अगर सोने की कीमतों में इजाफा देखें तो पिछले एक हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में 1100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है और पिछले छह साल में ये सोने की सबसे ज्यादा कीमत है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में आज (मंगलवार) को सोने के भाव में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस इजाफे के बाद इसका भाव 34,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
वहीं चांदी में आज 110 रुपये की तेजी देखने को मिली और ये 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोने के भाव बढ़कर 1,429.80 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है जबकि चांदी का भाव भी बढ़कर 15.52 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आग गया है।
ऐसा मध्य एशिया में तनाव के चलते हो रहा है। यही नहीं इसके कारण वैश्विक स्तर पर सोने के भाव छह साल के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। वहीं घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
Last Updated Jun 25, 2019, 9:06 PM IST