गोल्फर ज्योति रंधावा को यूपी के बहराइच में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें आज सुबहर दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्तनिया घाट से गिरफ्तार किया गया। ज्योति रंधावा मशहूर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं।
प्रसिद्ध गोल्फर ज्योति रंधावा को अवैध रुप से जानवरों को शिकार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट से गिरफ्तार किया गया।
रंधावा के पास से एक .22 राइफल और एसयूवी गाड़ी भी बरामद की गई है। ज्योति रंधावा को जहां से गिरफ्तार किया गया वह दुधवा नेशनल पार्क की सीमा के अंदर आता है। इस वन क्षेत्र के रेंजर रमेश पांडे ने भी उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है।
ज्योति रंधावा के साथ उनके साथी महेश विराजदार को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि आर्मी का पूर्व कैप्टन है। इन दोनों के पास से शिकार किया हुआ एक जंगली सुअर और जंगली मुर्गा भी मिला है। इन्हें स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स ने गिरफ्तार किया।
जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कतर्निया घाट के डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर और उनकी टीम उनसे पूछताछ और कानूनी कार्रवाई कर रही है।
नानपारा-लखीमपुर हाईवे से सटे खड़िया गांव में ज्योति का फार्महाउस है। वह अक्सर अपने साथियों के साथ यहां आते हैं।
ज्योति मंगलवार देर शाम यहां पहुंचे। जिसके बाद वह बुधवार की सुबह अपने साथी महेश के साथ कतर्निया जंगल में गए हुए थे।
रंधावा मोतीपुर रेंज के बीट नंबर 29 से सुबह लगभग साढ़े आठ बजे शिकार करके अपने फार्म हाउस पर लौट रहे थे। इसी दौरान खपरिया वन चौकी पर तैनात वनकर्मियों ने उन्हें रोका। इसकी सूचना एसपीटीएफ फोर्स को दी गई। टीम के पहुंचने पर वाहन की तलाशी ली गई। ज्योति से मोतीपुर रेंज कार्यालय में पूछताछ भी की गई।
देश के जाने माने गोल्फर ज्योति रंधावा फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं। इन दोनों का अब तलाक हो गया है।
Last Updated Dec 26, 2018, 3:27 PM IST