नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति से लगा रखने वालों को खुशखबरी देने जा रही है। राज्य  सरकार ने राज्य के नेशनल पार्क व टाइगर रिजर्व कल से खुलने का फैसला किया है। हालांकि यहां पर जाने वाले को कोरोना के लिए जारी की गई गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। असल में राज्य में कोरोना संकट के कारण राज्य के नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व रविवार से खोले जाएंगे और इसके लिए राज्य सरकार ने इन्हें खोलने का फैसला किया है।

असल में राज्य के सभी नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व कोरोना संकटकाल के कारण बंद पड़े हैं और वहीं अब देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। खासतौर से उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार के मामले कम हो रहे हैं। लिहाजा राज्य सरकार ने इन नेशनल पार्क और रिजर्व को फिर से खोलने का फैसला किया है।  जानकारी के मुताबिक आमतौर पर राज्य के दुधवा, पीलीभीत व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व हर साल 15 नवम्बर से खोले जाते थे। जबकि अन्य प्रदेश में इसे 15 अक्तूबर से खोला जाता है।

लिहाजा अब राज्य सरकार ने इन्हें एक नवंबर से खोलने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार का कहना है कि 1 नवम्बर से पर्यटकों के भ्रमण के लिए इन्हें खोल दिया जाएगा और  ईको पर्यटन से जुड़ने वाले लोगों की तादाद बढ़ सकती है। सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना के मामले कम होने के कारण अब पर्यटक राज्य में आ रहे हैं।  वहीं  घूमने के शौकिन और पर्यटकों के लिए इन जगहों को खोले जाने के बाद अन्य पर्यटकों की भी संख्या में इजाफा होगा।

राज्य के वन संरक्षक मुकेश कुमार का कहना है कि राज्य सरकार ईको पर्यटन को बढ़ावा दे रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग वन एवं वन्य जीव संरक्षण के अभियान से जुड़े रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य में पिछला सत्र 18 मार्च को निर्धारित अवधि से पूर्व ही बन्द करना पड़ा था।  उनका कहना है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों और इन टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क में जाने वाले पर्यटकों को कोविड-19 के गाइड लाइन का करना होगा पालन। मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं समय-समय पर सेनेटाइजेशन प्रक्रिया अपनाना होगा।