नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच एक अच्छी खबर है। देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए मरीजों लगातार ठीक हो रहे हैं और अब तक करीब 60 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब  तक 3.34 लाख मरीजों से अधिक कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं देश में टीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से 1.19 लाख से अधिक हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 18,522 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है। वहीं नए मरीजों के सामने  आने के बाद  संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,66,840 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में 66 फीसद मामले सिर्फ जून के महीने में ही सामने आए हैं। हालांकि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और पिछले 24 घंटे में 428 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या 16,893 हो गई है। वहीं देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की 2,15,125 है।  जबकि 3,34,821 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश में मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 59.07 हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक देश में मंगलवार को 428 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गई है और इसमें सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। राज्य में सबसे ज्यादा 245,लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से गई है वहीं तमिलनाडु में 60, उत्तर प्रदेश में 25, गुजरात व कर्नाटक में 20-20, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में आठ, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 7-7, हरियाणा व राजस्थान में 4-4  ओडिशा में 2 और केरल, हिमाचल, असम और पुडुचेरी में 1-1 व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

वहीं अब तक कोरोना से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 4,878 नए मामले सामने आए और 245 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। नए मरीजों  की संख्या सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,761 हो गई है, जबकि 7,855 लोगों की मौत  कोरोना से हुई है। वहीं राज्य में अब तक  4,861 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।  वहीं तमिलनाडु मंगलवार को भी 3,943 नए केस सामने  आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,167 हो गई है।