पटना। बिहार सरकार ने राज्य सचिव में कर्मचारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आदेश सचिवालय में हर स्तर के कर्मचारी पर लागू होगा। जिसके तहत जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय आने पर रोक लग लगा दी है। इसके पीछे सरकार के तर्क हैं कि इससे कर्मचारी सौम्य और शालीन दिखेंगे।

बिहार सरकार ने कर्मचारियों को  सौम्य और शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य कपड़े पहनकर कायार्लय आने का आदेश दिया गया है। बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में आने वाले कर्मचारी चाहे वो किसी भी स्तर का हो उस पर ये नियम लागू होगा।

इसके लिए किसी को भी छूट नही होगी। उन्होंने लिखा है कि  “देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस पहनकर कार्यालय आ जाते हैं। ऐसा पहनावा कार्यालय की गरिमा के खिलाफ है।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि “पदाधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहनकर ही कायार्लय आएं। मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस का चयन करें। ताकि सचिवालय की गरीमा बनी रहे।  

फिलहाल बिहार सरकार के आदेश के बाद वहां के कर्माचारी सकते हैं। क्योंकि आजकल ज्यादातर कर्मचारी जिंस का प्रयोग करते हैं और जो पहनना आसान होता है। वहीं पैंट और शर्ट सिलवाने में कई तरह की दिक्कतें कर्मचारियों को होती हैं। फिलहाल बिहार सरकार का ये फरमान कर्मचारियों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। आमतौर पर गर्मियों में शर्ट के बजाए लोग टी शर्ट पहनना पसंद करते हैं।