आज यानी 1 जुलाई से कई सरकारी बचत योजनाओं और बैंकों के नियमों में बदलाव हो रहा है। इसका सीधा असर आपकी और जीवन पर पड़ेगा। क्योंकि जहां कुछ बचत योजनाओं में ब्याज दरें भी कम हो रही हैं। वहीं बैंकों द्वारा तय बैलेंस से कम जमा पर लिए जाने वाली पैनाल्टी को भी खत्म कर दिया है। वहीं रेलवे ने भी कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जानिए क्या क्या हो रहे हैं बदलाव।

डिजिटल ट्रांजैक्शन में चार्ज खत्म

पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज खत्म करने का ऐलान किया था। रिजर्व बैंक ने सभी बैंको से कहा था कि वह एक जुलाई से डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए लिए जाने वाले चार्ज को खत्म करें। आज से अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेंगे। गौरतलब है कि आरटीजीएस  से बड़ी राशि तो एनईएफटी के जरिये दो लाख रुपये तक तत्काल ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

सरकारी बचत योजनाओं में कम मिलेगा ब्याज दर

मोदी सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरों को कम किया है। इसका सीधा असर मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ेगा। सरकार ने वर्तमान तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की है

बदला ट्रेनों का समय 

भारतीय रेल की हर साल एक जुलाई को समय सारणी में बदलाव करती है। इसके तहत ही कई गाड़ियों के नाम भी बदले जाते हैं। इसके साथ ही की नई ट्रेने भी आज से चलेंगी।

सस्ती मिलेगी गैस

आज से घरेलू गैस के सिलेंडर के मूल्य में भी कमी की गयी। 30 जून को ही पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कमी की है। ये दरें आज से लागू हो गयी हैं। 

जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं बैंक एकाउंट

अगर आपके बैंक के बचत खाते में एक भी रुपया नहीं है तो बैंक आज से आपसे पैनाल्टी नहीं लेंगे। अभी तक बैंक इसके लिए उपभोक्ताओं से चार्ज लेते थे। हालांकि पहले बैंक कोई चार्ज नहीं लेते थे। लेकिन अपनी आय बढ़ाने के लिए बैंक ने बाद में पैनाल्टी लगानी शुरू की दी।