पांच जून को पौधा लगाकर सेल्फी पर्यावरण मंत्रालय को भेजने की अपील। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अभिनेता जैकी श्रॉफ इंदिरा पर्यावरण भवन में पौधारोपण से करेंगे इस अभियान का आगाज।
नई दिल्ली। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्र सरकार देशव्यापी स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाने जा रही है। लोगों को सेल्फी के माध्यम से इस मुहिम से जोड़ने की पहल की गई है।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ‘सेल्फी विद सेपलिंग’ नाम से शुरु की गई इस मुहिम के तहत देशवासियों से पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पौधा लगाकर उसके साथ अपनी सेल्फी साझा करने की अपील की गई है।
On the eve of #WorldEnvironmentDay happy to launch #SelfiewithSapling campaign. I urge all to join this campaign, plant a sapling and post the selfie at your social media with hashtag #SelfiewithSapling.@moefcc ,@UNEnvironment @MIB_India @PIB_India @UNinIndia #BeatAirPollution pic.twitter.com/csIs1xgvTj
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 4, 2019
Renowned cricketer Kapil Dev @therealkapildev & bollywood actor Jackie Shroff @bindasbhidu will join me tomorrow to plant sapling on the occasion of #WorldEnvironmentDay at New Delhi.@moefcc@UNEnvironment@MIB_India@PIB_India @UNinIndia#BeatAirPollution#SelfiewithSapling pic.twitter.com/ZQFY8F1FIo
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 4, 2019
जावड़ेकर ने कहा कि सोशल मीडिया पर हैशटेग सेल्फी विद सेपलिंग के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने लगाए पौधे के साथ ली गई सेल्फी को मंत्रालय को भेज सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि करोड़ों लोग पर्यावरण दिवस के मौके पर कोई न कोई पौधा लगाकर इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे।’
जावड़ेकर ने एक अध्ययन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पूरे जीवन में जितनी ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उतनी ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए उसे कम से कम सात पेड़ लगाने की जरूरत होती है। उन्होंने लोगों से पांच जून को पहला पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत करने की अपील की।
पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव और अभिनेता जैकी श्रॉफ इंदिरा पर्यावरण भवन में पौधारोपण कर इस अभियान का आगाज करेंगे। जावड़ेकर ने कहा कि पूरी दुनिया में 92 प्रतिशत लोग सांस लेने के लिये साफ हवा से वंचित हैं। इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र का इस साल वायु प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष जोर है।
उन्होंने कहा कि इसके लिये सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) चलाया जा रहा हैं। इसके तहत देश के प्रत्येक शहर के लिये हवा की गुणवत्ता बेहतर बनाने का समयबद्ध लक्ष्य तय किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत उन 102 शहरों की पहचान हुई है जो इस लक्ष्य की प्राप्ति में पिछड़ रहे हैं। मंत्रालय इस पर्यावरण दिवस के मौके इन शहरों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेगा। (इनपुट पीटीआई)
Last Updated Jun 4, 2019, 6:26 PM IST