स्कूली बच्चों के कंधों पर से बोझ कम करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इससे पहली से दसवीं तक के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
सरकार द्वारा तय की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 1 और 2 में पढ़ने वाले वाले बच्चों के स्कूल बैग का वजन 1.5 किलोग्राम तय किया गया है। वहीं, कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन 2 से 3 किलो होगा।
इसके अलावा कक्षा 6 और कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन 4 किलो तय किया गया है। जबकि 8वी और 9वीं कक्षा के लिए स्कूल बैग का का वजन 4.5 किलो होगा। 10वीं कक्षा के लिए स्कूल बैग का वजन 5 किलो होगा।
इसके अलावा कक्षा 1 और 2 के बच्चों को होमवर्क नहीं देने का भी आदेश दिया गया है। साथ ही उनको भाषा और गणित के अलावा कोई और सब्जेक्ट नहीं पढ़ाया जाएगा।
सरकार के आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों को भाषा, ईवीएस और गणित एनसीआरटी के सिलेबस से पढ़ाया जाए। इसके साथ ये भी निर्देश दिए गए हैं कि बच्चे किसी भी तरह का भारी सामान स्कूल बैग में न लाएं।
Last Updated Nov 26, 2018, 6:57 PM IST