नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच राहत की सबसे खबर आ रही है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के बीच एक पखवाड़े के दौरान रिकदरी दर 25.19 तक पहुंच गई है जबकि पहले ये 13% फीसदी थी। वहीं संक्रमितों में रिकवरी दर 25.19% तक चढ़ जाती है। वहीं  पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,700 नए मामले आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामले 33,050 पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि मृत्यु दर लगभग 3 फीसदी है वहीं  वहीं वैश्विक मृत्यु दर लगभग 7 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में, देश भर में 1718 नए कोरोनोवायरस मामलों का पता चला है, जो कुल सकारात्मक मामलों को 33,050 तक ले गए हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 23,651 हो गई है। अब तक कम से कम 1,074 लोगों ने बेहद संक्रामक बीमारी के शिकार हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में डबलिंग रेट के साथ रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के बीच देश में मामलों की डबलिंग रेट अब बढ़कर 11 दिन हो गई है जबकि पहले ये  3.4 दिन थी।

वहीं चार राज्यों मामलों की रफ्तार दोगुनी होने की दर 40 दिन से भी अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश जम्मू-कश्मीर, ओडिसा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में दोगुनी दर 11 से 20 दिन तो कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में कोरोना संक्रमण की ये दर 20 से 40 दिन है।  इसके साथ ही असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में दो गुने की दर 40 दिन से अधिक का समय लग रहा है।

कम हुई है हॉटस्पाट की संख्या

देश में हॉटस्पाट की संख्या लगातार कम हो रही है। क्योंकि देश में एक पखवाड़े के दौरान ये 170 से घटकर 129 हो गई है। वहीं इस दौरान संक्रमण-मुक्त जिलों की संख्या घटकर 325 से 307 तक पहुंच गई है।