पीएम नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने के लिए कैसे काम किया जाता है। यह विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहे यूपी से सीखिए।
लखनऊ। पीएम मोदी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 14 हजार से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की। जिसकी लागत 10 लाख करोड़ रुपये है। इनसे 34 लाख रोजगार सृजित होगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने के लिए कैसे काम किया जाता है। यह विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहे यूपी से सीखिए।
पीएम मोदी की खास बातें
-भारत रत्न का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चौधरी साहब राजनीतिक सौदेबाजी से नफरत करते थे। कांग्रेस के लोग संसद में उन पर बोलने ही नहीं दे रहे। वह लोग सिर्फ एक परिवार का भारत रत्न पर हक मानते हैं।
-पीएम मोदी ने उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि विदेशों में लोगों की डाइनिंग टेबल पर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट जरूर हो।
-किसानों को फायदा होगा तो व्यापारियों को भी लाभ होगा। सरकार किसानों को मजबूत करने का काम कर रही है।
-यूपी के वाराणसी और अयोध्या में लाखो लोग आ रहे हैं। प्रदेश में टूरिस्ट हब बनने की संभावना है।
-पर्यटकों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कहीं घूमने जाएं तो बजट की 10 फीसदी खरीददारी वहीं से करें। इससे पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा।
-सरकार आने वाले समय में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएगी। अब तक एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया गया है।
-एमएसएमई को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है। यूपी में बनने वाले डिफेंस कॉरीडोर और उद्योगों से इस सेक्टर को फायदा होगा।
-योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों को मिले, यही सच्चा सेकुलरिज्म व सामाजिक न्याय। जिनको पहले कोई नहीं पूछता था, उन्हें आज मोदी पूछ रहा है।
-अनाज, पक्का घर और मुफ्त इलाज के अलावा रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को फायदा।
-डबल इंजन की सरकार से यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल।
-यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे। मालवाहक जहाजों के लिए नदियों के विशाल नेटवर्क का यूज किया जा रहा है।
-निवेशक चुनाव के पहले इंवेस्ट करने से कतराते हैं। पर अब स्थिरत को लेकर उनके अंदर विश्वास है।
-यूपी के उद्योग यहां की तस्वीर बदलने वाले हैं। कुछ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि यूपी में निवेश को लेकर इस तरह माहौल बदलेगा।
Last Updated Feb 19, 2024, 4:52 PM IST