धर्म परिवर्तन को अपना मुख्य एजेंडा बताने वाला एक ईसाई संगठन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25-26 को एक कार्यक्रम करने जा रहा है। खास बात यह है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया इसके मुख्य अतिथि हैं। 

आप के बागी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को एनडीएमसी के चेयरपर्सन नरेश कुमार से मुलाकात कर फैमिली ऑफ लॉर्ड जीसस चर्च (एफओएलजे) के इस कार्यक्रम को दी गई आयोजन की अनुमति रद्द करने का औपचारिक अनुरोध किया। मिश्रा ने ऐसी ही शिकायत दिल्ली पुलिस के समक्ष भी दर्ज कराई है। 

मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है, 'यह आयोजन धर्म परिवर्तन और धार्मिक अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों की वेबसाइट में फैमिली ऑफ लॉर्ड जीसस चर्च ने खुद घोषणा कर रखी है कि उनका उद्देश्य हर साल 10 लाख लोगों का धर्म परिवर्तन कराना है। इस कार्यक्रम का भी यही उद्देश्य है। एक स्टेडियम में इस तरह के आयोजन की इजाजत देने गैरकानूनी है।'
 
सिसोदिया के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा, 'क्या केजरीवाल हिंदुओं का ईसाई धर्म में परिवर्तन कराना चाहते हैं?'


 
मिश्रा ने 'माय नेशन' से कहा, अगर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए दी गई इजाजत रद्द नहीं की गई तो वह इसके खिलाफ एक अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर इजाजत रद्द कर दी जाती है तो ठीक है वरना मैं स्टेडियम के बाहर शांतिपूर्ण धरने पर बैठूंगा।'

उधर, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि उन्हें सिसोदिया के ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी नहीं हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री के सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं पता। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

उधर, एफओएलजे के पदाधिकारी करण आनंद ने कपिल मिश्रा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'यह कार्यक्रम सिर्फ ईसाइयों के लिए है। इसलिए किसका धर्म परिवर्तन किया जाएगा?  मनीष सिसोदिया ने आखिरी क्षणों में इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है। वह भी सिर्फ 15 मिनट के लिए। मिश्रा बेवजह का विवाद पैदा कर रहे हैं।'
 
इससे पहले, एफओएलजे चर्च के नेता एपोसल पीएस रामबाबू कर्नाटक के बंगलूरू स्थिति न्यू क्रिएशन मिनिस्ट्रीज एंड सीनियर पास्टर ऑफ होली स्पिरिट जनरेशन चर्च के अध्यक्ष भी हैं। न्यू क्रिएशन मिनिस्ट्रीज की वेबसाइट के अनुसार, 'न्यू क्रिएशन मिनिस्ट्रीज (एनसीएम) का अगुवाई इवेंजलिस्ट पीएस रामबाबू और इवेंजलिस्ट अंकित रामबाबू करते हैं। यह संगठन हमारे भगवान प्रभु यीशु के संदेशों को दुनिया के हर कोने तक लेके जाता है। एनसीएम का ध्येय 'पहुंच से बाहर के लोगों तक पहुंचना' है। बड़े क्रूसेड्स और गोस्पल आयोजनों के जरिये यह हर साल दस लाख आत्माओं को तैयार करते हैं।'

एफओएलजे की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि दुर्घटना में लगी चोटों के साथ-साथ कैंसर और पोलियो भी ईसाई बनने पर ठीक हो जाता है। 

संगठन के फेसबुक पेज पर भी ऐसी घटनाओं का जिक्र किया गया है। इसमें कई ऐसे वीडियो हैं,  जिनमें ऐसे हिंदुओं को लोगों को संबोधित करते हुए दिखाया गया है, जिन्हें अपने धर्म के बारे में कोई भी सच नहीं पता था। इसमें वे हिंदुत्व को 'इतिहास से संबंध न रखने वाले किस्से और कहानियों का संकलन' बता रहे हैं। साथ ही ईसाइयत में परिवर्तन को 'असली सौदा' बता रहे हैं। 

"