अहमदाबाद। आज की भागमभाग जिंदगी में लोगों का और खासकर युवाओं का दिल जिस तरह से जवाब दे रहा है वह बेहद खतरनाक और पीड़ा दायक है। ऐसा ही एक वाकया गुजरात का सामने आया है। यहां के अहमदाबाद में महज 40 वर्ष के एक कपड़ा कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने कारोबार के सिलसिले में राजकोट से अहमदाबाद आया था। जहां खड़े-खड़े ही उसके दिल ने धोखा दे दिया और उसकी जान चली गई। उसके मौत की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

राजकोट में चलाता था रेडीमेड कपड़ों की दुकान
राजकोट जिले के उपलेटा निवासी इलियास देवला (40) रेडीमेड कपड़ों के कारोबारी थे उनका उपलेटा में जिलानी चॉइस नाम से रेडीमेड कपड़े का शोरूम और दुकान है। वह अहमदाबाद से कपड़े मंगवाते थे। कारोबार के सिलसिले में ही इलियास अहमदाबाद गए थे। 

कारोबार के  सिलसिले में गया था अहमदाबाद
6 मार्च को वहां पर वह कपड़े की दुकान पर खड़े थे। उनके साथ एक व्यक्ति और खड़ा था। अचानक उनके सीने में दर्द उठा। उन्होंने साथ खड़े व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखकर सहारा लेने की कोशिश की लेकिन संभल नहीं ले पाए। वह वही गिरे और उनकी मौत हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके मौत की पुष्टि की। पता चलने पर उनके घर में कोहराम मच गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कपड़ा मार्केट में हुई अचानक कारोबारी की मौत से पूरी बाजार में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने दी घरवालों को खबर
पुलिस को खबर दी गई। पुलिस पहुंची शव को कब्जे में ले लिया। उसके बाद इलियास के घरवालों को सूचना दी गई। घरवाले राजकोट से बदहवास हालत में वहां से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

ब्लड क्लाटिंग की वह से बढ़ जाता है दिल पर दबाव, सचेत रहने की जरूरत
हार्ट अटैक के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टर का कहना है कि आमतौर पर दिल का दौरा तब पड़ता है, जब ब्लड क्लॉटिंग हार्ट में ब्लड फ्लो को ब्लॉक कर देती है यानी रोक देती है।रक्त के बिना टिशु ऑक्सीजन खो देते हैं। जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों का कहना है की छाती, गर्दन, पीठ या बाहों में जकड़न या दर्द साथ ही थकान, चक्कर आना, दिल की धड़कन असमान्य हो जाना हार्ट अटैक के लक्षण है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इस तरह के लक्षण होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए सतर्कता जरूरी है।

ये भी पढ़ें....

Kolkata News: आधी रात पत्नी की हत्या कर सो गया, सुबह खाना बनाया, बच्चों को ट्यूशन भेजा, फिर बुलाई पुलिस