राजस्थान में उग्र हुआ गुर्जर आरक्षण, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़त
Feb 10, 2019, 4:05 PM IST
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके समर्थक लगातार तीसरे दिन आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन के बीच में धौलपुर हाईवे पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिडंत हो गई है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया और वाहनों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारी गुर्जर समुदाय द्वारा चल रहे आरक्षण आंदोलन का समर्थन कर रहे थे।
गुर्जर समुदाय के सदस्य राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रेवले ट्रैक पर बैठे हुए हैं। जिसकी वजह से प्राधिकरण को उस रूट पर जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। केवल रेलवे ही नहीं सड़कें भी आंदोलन की वजह से प्रभावित हैं। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर विरोध कर रही है।