सभासद ने किया दुर्व्यवहार

बुलंदशहर में एक सभासद की गुंडागर्दी सामने आई है। वह वार्ड नं० 19 का सभासद है। 

Team MyNation | Updated : Nov 29 2018, 07:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

बुलंदशहर में एक सभासद की गुंडागर्दी सामने आई है। वह वार्ड नं० 19 का सभासद है। 
ऋषिपाल नाम के इस सभासद के पास मूल निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक युवक गया था। जिसके साथ उसने गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार किया। उस युवक ने ऋषिपाल के दुर्व्यवहार की वीडियो बना ली। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
बाद में युवक के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने सभासद के खिलाफ जिलाधिकारी और एसएसपी बुलंदशहर को  लिखित शिकायत दी।

Related Video