आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल रहीम राथर के घर को निशाना बनाया है। सेंट्रल कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित रहीम के घर पर गोलियों की बौछार की गई।

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि आतंकियों ने तड़के घात लगाकर पूर्व मंत्री के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की।  हालांकि इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि यह हमला हथियार छीनने के इरादे से किया गया था लेकिन पुलिस जवान की सतर्कता के चलते आतंकी अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए।

उन्होंने यह भी बताया कि हमले के समय नेशनल कांफ्रेंस के नेता घर पर नहीं थे।

 हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन अल बद्र ने ली है। अल बद्र ने एक जवान के घायल होने की बात भी कही है।

 हमले के बाद पुलिस ने राथर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। आतंकियों की तलाश जारी है।