नेशनल डेस्क। इजरायल-फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास (hamas) के बीच जारी युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी नागरिकों (israel war history) को गाजा साउथ जाने की चेतावनी जारी की थी। वहीं एक बार फिर ये चेतावनियां दोहराई गईं हैं। इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि नॉर्थ में रहने वाले लोगों को जान का खतरा है, ऐसे में अगर लोग वहां से नहीं हटते हैं तो उन्हें आतंकी समूह के प्रति सहानुभूति करने वाले के तौर पर जाना जाएगा। इसी बीच इजरायल हमास को खत्म करने की  (israel-palestine conflict 2023) ठान चुका है। गाजा को चारा तरफ से इजरायली सैनिकों न घेर रखा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गाजा में स्थित हमास की सुरंगों दिखाई दी रही हैं। 

ऐसी दिखती है गाजा की सुरंगे

गौरतलब है,कई दशकों से युद्ध से बचने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। गाजा में हमास ने सुरंग नेटवर्क का निर्माण अवैध हथियार और इजरायल (what did israel do to palestine) के हमलों से बचने के लिए किया है। इन सुरंगों के जरिए वह हथियारों की तस्करी करता है। इजरायल को गाजा पट्टी में हमले से ये सुरंगे ही रोक रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास ने सुरंगों के निर्माण में 1 लाख डॉलर खर्च किए हैं। आप भी देखिए आखिर हमास की भूमिगत सुरंगे कैसी दिखती हैं-


कई मोर्चों से घिरा इजरायल 

इजरायल के लिए ये जंग दिन पर दिन मुश्किल होती जा रही है। (israel-palestine conflict summary) हमास के साथ लेबनॉन भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है हालांकि इजरायल का एयर डिंफेस सिस्टम इन्हें आसमान पर ही नष्ट कर दे रहा है। बड़ी बात है कि इजरायल गाजा के अंदर घुसकर जंग को अंजाम देना चाहता है लेकिन इस्लामिक देशों के दबाव और अमेरिका के साथ न देने से इजरायल अकेले पड़ गया है। (who owned the land first israel or palestine)  दरअसल, हमास-इजरायल जंग में अभी तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जिनमें ज्यादातर फिलिस्तीनी हैं। ऐसे में सभी देश आम नागिरकों की सुरक्षा के लिहाज के इजरायल के इस कदम की निंदा कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट, कैलाश विजय वर्गीय के बेटे का टिकट कटा