दो साल पहले पाटीदार आंदोलन को लेकर सुर्खियों में आए गुजरात के नेता हार्दिक पटेल की आज शादी होने जा रही है। पटेल की शादी गुजरात की ही किंजल के साथ हो रही है। शादी सुरेन्द्र नगर के दाणावाड गांव में गुजराती पारंपरिक तौर तरीके से होगी। 

हार्दिक पटेल कुछ साल पहले ही पाटीदार आंदोलन के लेकर चर्चा में आए थे और उसके बाद गुजरात में ये बड़ा आंदोलन हो गया था। जिसके लिए पटेल गुजरात में काफी अहम माने जाने वाले पाटीदारों के लिए आरक्षण मांग रहे थे। इस आंदोलन में सरकार ने हार्दिक के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्मा तक दर्ज कराया था। इस आंदोलन के लिए उन्होंने अनशन भी किया था। अहमदाबाद के डीएमडीसी मैदान में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बैठक ने उग्र रूप ले लिया था। इस मामले में पटेल और उनके साथियों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया गया और उन्हें जेल डाना पड़ा। 

पिछले साल गुजरात के विधानसभा चुनाव में हार्दिक ने भाजपा के खिलाफ राज्य में प्रचार किया था और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया था। हालांकि हार्दिक चुनाव नहीं लड़े। हाल ही में हार्दिक बनारस समेत कई राज्यों का दौरान कर चुके हैं। ताकि भाजपा के खिलाफ माहौल बना सके। लेकिन अब हार्दिक गुजरात की किंजल के साथ शादी करने जा रहे हैं। हार्दिक की होने वाली पत्नी किंजल सूरत में परिवार के साथ रहती है और वह मूल मूल रूप से विरमगाम, अहमदाबाद में रहता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस शादी में कोई बड़ी राजनैतिक हस्ती हिस्सा नहीं ले रही है। लेकिन शादी के बाद रिशेप्शन में भाजपा विरोधी दलों के नेताओं को बुलाया जाएगा। फिलहाल इस शादी में केवल परिवार से जुड़े खास लोगों के शामिल होने की खबर है। इस शादी में वर-वधु पक्ष की ओर से लगभग 50 लोग मौजूद रहेंगे. शादी बेहद सामान्य तरीके से होगी। हार्दिक के पिता ने बताया था कि हार्दिक की शादी प्रेम विवाह नहीं है। शादी का कार्यक्रम परिवार की पसंद और रस्मों के अनुसार आयोजित किया जाएगा।