हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद फैज को एनआईए ने पटियाला हाउस कोर्ट में किया पेश। कोर्ट ने फैज को 1 मई तक के लिए एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। फैज पर आरोप है कि वह दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। 

14 आतंकियों की हो चुकी गिरफ्तारी

दिल्ली के जफराबाद से इसको गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले इसी आतंकी संगठन से जुड़े मोहम्मद गुफरान को अमरोहा के बंसखेड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया है। अभी तक इस मॉड्यूल से जुड़े 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

मोहम्मद फैज पर आरोप है कि हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के गठन और उससे दूसरे आरोपियों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं, हथियारों की खरीद और इसके लिए धन जुटाने में भी उसकी सक्रिय भागीदारी थी। 

दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ में धमाके की साजिश

पहले गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में मोहम्मद फैज का नाम सामने आया था। फैज के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ में छापा मारकर एड माड्यूल का पर्दाफाश किया था। 

इस मॉड्यूल का मुखिया जफराबाद का रहने वाला मुफ़्ती मोहम्मद सुहैल है। इस मॉड्यूल के तार कश्मीर से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। छापे में एनआईए ने माड्यूल से जुड़े आतंकियों के ठिकानों से गोला बारूद के साथ-साथ आईएस जुड़ी सामग्री भी जब्त की थी। इसमें देशी तरीके से बनाया गया एक रॉकेट लांचर भी शामिल है।