नई दिल्ली।  आज दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने  जा रही है और माना जा रहा है कि इस बैठक में  पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी। क्योंकि  पार्टी में एक धड़े ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत संगठन के चुनाव कराने की मांग की है। वहीं  पार्टी के लिए पूर्ण कालिक अध्यक्ष की नियुक्त की मांग की है। वहीं दूसरा धड़ा और सोनिया गांधी का वफादार गुट पार्टी में गांधी परिवार का नियंत्रण रखने के पक्ष में है। लिहाजा चर्चा है कि सोनिया गांधी ने इसके लिए प्लान बी तैयार किया है और इसके तहत किसी दलित नेता को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है।

असल में आज होने वाली कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक आपसी खींचतान होने की आशंका है और पार्टी का एक धड़ा गांधी परिवार के बाहर के किसी नेता को पार्टी के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करना चाहता है।  वहीं एक धड़ा पार्टी में गांधी परिवार का नियंत्रण चाहता है। लिहाजा इसके लिए सोनिया गांधी और उनके करीबी नेताओं ने विरोधियों की चिट्ठियों की आड़ में सीक्रेट प्लान बी  तैयार किया है। इसके तहत पार्टी की कमान गांधी परिवार का करीबी संभालेगा और वह दलित वर्ग से होगा।  फिलहाल इस मामले में कांग्रेस पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक के नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि पिछले साल भी वासनिक का नाम इस पद के लिए उभरा था।  लेकिन बाद में पार्टी ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया।  

असल में कांग्रेस पार्टी में कभी सबसे पावरफुल कहे जाने वाले गुट ने अंदरखाने में एक प्लान-बी भी तैयार किया है। इसी प्लान के तहत आज चर्चा हो सकती है और कई नेता मुकुल वासनिक के नाम को आगे बढ़ा  सकते हैं।  वहीं इसके तहत गांधी परिवार एक तीर से दो निशान साध सकता है।  पहला नया अध्यक्षा गांधी परिवार से बाहर का होगा और दूसरा पार्टी की कमान किसी दलित चेहरे को सौंपी जाएगी और इसका फायदा पार्टी को आने वाले दिनों में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान होगा। मौजूदा कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक को गांधी परिवार के सबसे विश्वास पात्र नेताओं में माना जाता है और वह कांग्रेस संगठन के पावरफुल राजनेताओं में से एक माने जाते हैं। इसके साथ ही वासनिक का पूरा कांग्रेसी है और उनके पिता भी गांधी परिवार के करीबी थे जबकि वह राजीव गांधी के साथ लोकसभा के साथी रहे हैं। इसके साथ ही वासनिक भारतीय यूथ कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के भी अध्यक्ष रहे हैं। 


बिहार के चुनाव में मिल सकता है फायदा

असल में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और मुकुल वासनिक के दलित चेहरे पर कांग्रेस बिहार में दांव खेल सकती है। वहीं पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि राज्य में दलित, महादलित और पिछड़ों के करीब 60 फीसदी वोटर्स का फायदा कांग्रेस को मिल  सकता है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को देश के अन्य राज्यों में इसका फायदा होगा।