बारिश का सबसे बुरा प्रभाव मुंबई की लाइफ़ लाइन कही वाली लोकल ट्रेनों पर पड़ा है।राज्य सरकार ने सोमवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। 

कई जगहों पर सड़कों पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। गड्ढे की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठी एक महिला की मौत की खबर है। कुर्ला, नालसोपारा इलाकों में हालत सबसे ज़्यादा खराब है।
मौसम विभाग ने 24 से 28 घंटों में और तेज़ बारिश की आशंका जताई है। सोमवार शाम को भी तेज़ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक दहाणु इलाके में सुबह साढ़े 5 बजे तक 308 मिमी बारिश हुई है तो सुबह साढ़े 8 बजे तक कोलाबा में पिछले 24 घंटों में 170.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में कोलाबा 170.6 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई जो इस सीजन में सबसे अधिक है। उधर, दहाणु में सुबह 5:30 बजे तक 308 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक सोमवार शाम को बारिश के तेज होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 से 48 घंटों में यह और भी तेज हो सकती है। 

स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है क्योंकि सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात  हैं। BEST बसों के रास्तों में भी बदलाव किया गया है।