कुछ देर की बारिश के बाद भारी ट्रैफिक जाम दिल्लीवालों की नियति बन चुका है। ऐसा लगता है कि मानसून सीजन में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प हो सकता है। मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में जलभराव हो गया। इसके बाद भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। यहां तक कि सबसे महत्वपूर्ण इलाके लुटियंस जोन में भी यातायात बाधित हुआ है। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, उनकी तरफ से पहले ही ऐसी जगहों की सूची दे दी गई थी, जहां जल भराव एक बड़ी समस्या है और इससे यातायात बाधित होता है। 

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आरटीआर फ्लाईओवर, एयरपोर्ट की ओर जाने वाले आरटीआर टी प्वाइंट, महिपालपुर मार्केट (दोनों तरफ), वसंत वैली स्कूल, अंधेरिया मोड़ से वसंत कुंज, पंजाबी बाग फ्लाईओवर, जखीरा फ्लाईओवर आदि जगहों पर जल भराव के कारण ट्रैफिक जाम है। 

दिल्ली में गाड़ियां चलने की बजाए रेंग रही हैं। वाहनों की औसत गति पांच किलोमीटर से भी कम है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, पानी भरने के चलते जगह-जगह पर गाड़ियां खराब हो गई हैं। ये भी ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण है। 

दिल्ली पुलिस की ओर से मंगलवार सुबह नौ बजे जारी एडवाइजरी में कहा गया है, 'द्वारका से दिल्ली कैंट की ओर आने वाले रास्तों में यातायात बाधित है। यहां एक कार के खराब होने के चलते ट्रैफिक जाम हो गया है। अगर संभव हो सकते तो इस रास्ते पर आने से बचें।'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'हमने मई में ही ऐसी जगहों की सूची भेज दी थी, जहां बरसात के बाद पानी जमा होने की परेशानी बहुत बढ़ जाती है। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही का परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।'

इन रास्तों पर जाने से बचें...

 (फाइल)

उधर, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी भारी बारिश के बाद कई जगह जलभराव की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के चलते दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर कई घंटे लंबा ट्रैफिक जाम रहा।