मुंबई। महाराष्ट्र में अपनी चचेरी बहन और महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे को हराने वाले उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे का फ्लैट सहकारी बैंक ने जब्त कर लिया है। धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन और  गोपीनाथ मुंडे की बेटी को बीड सीट से भारी मतो हराया है। मुंडे अभी विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं और एनसीपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं।

चुनाव जीतने के बाद मुंडे अपनी बहन के खिलाफ किसी भी  कार्यकर्ता को बयान नहीं देने का आदेश दिया था। मुंडे एनसीपी नेता और प्रमुख शरद पवार के खास माने जाते हैं। लेकिन अब मुंडे का फ्लैट सहकारी बैंक ने जब्त कर लिया है। बैंक का कहन है कि मुंडे ने 70 लाख रुपये का कर्ज लिया था। लेकिन अभी तक उसे चुकाया नहीं है। आज शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक ने लोन की वसूली के लिए फ्लैट को जब्त कर लिया है। इसके लिए 70 लाख रुपये की राशि उन्होंने कर्ज ली थी लेकिन इस पैसे को उन्होंने चुकाया नहीं है।

जिसके कारण उनका फ्लैट जब्त किया गया है। फिलहाल धनंजय का बयान आया है कि वह चुनाव में व्यस्त थे। लेकिन इसके बाद वह आगे की कार्यवाही करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले ही बैंक के अधिकारियों को बताया था कि अभी मैं चुनाव में व्यस्त हैं और चुनाव के बाद इस कर्ज को चुका देंगे। लेकिन बैंक ने अपने आधार पर कार्यवाही की है। लिहाजा अब वह इस मामले को आगे देखेंगे। क्योंकि बैंक की कार्यवाही है। लिहाजा जल्द ही इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि  21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे को हरा दिया था। पिछले पांच साल  के दौरान मुंडे और उनकी चचेरी बहन के बीच  कट्टर प्रतिद्वंद्विता रही। हालांकि चुनाव जीतने के बाद मुंडे ने अपने समर्थकों से साफ कहा कि पंकजा उनकी बहन हैं। लिहाजा उसके खिलाफ कोई बयान न दिया जाए।