)
ध्वजारोहण के समय हाईटेंशन तार टूटा, तीन छात्र सहित प्रधानाचार्य झुलसे
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर स्थित माता सनजाप्ति देवी स्कूल में 26 जनवरी का कार्यक्रम हो रहा था। तभी झंडारोहण के दौरान ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार खम्भे से छू गया।
मऊ—उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कहिनौर गांव स्थित एक निजी स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण करते समय हाईटेंशन तार टूट गया। इसकी चपेट में आने से तीन छात्रों सहित विद्यालय के प्राधानाचार्य गम्भीर रुप से झुलस गए। करंट उतरने से विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। वहां पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में झुलसे छात्रों व प्रधानाचार्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर स्थित माता सनजाप्ति देवी स्कूल में 26 जनवरी का कार्यक्रम हो रहा था। तभी झंडारोहण के दौरान ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार खम्भे से छू गया।