नई दिल्ली— हिमाचल के इस पर्वतीय इलाके में लापता एक छात्र की पहचान अंकित भाटी के रूप में हुई है। अंकित के पिता का कहना है कि "एक लापता छात्र अंकित भाटी के पिता राजवीर सिंह का कहना है कि "ग्रुप में शामिल छात्र हम्पटा पास पर ट्रेकिंग के लिए गए थे और वे वापस मनाली लौटने वाले थे। अब तक उनके ग्रुप के किसी सदस्य से संपर्क नहीं हो सका है"। 

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। राज्य के कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में बारिश के कारण हुए हादसों में 5 लोगों की मौत की खबर है और कई लोग घायल हैं।

मनाली-लेह हाइवे शनिवार से ही बंद पड़ा है। यहां बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक मनाली-लेह हाईवे को खुलने में काफी वक्त लग सकता है।


सोलन व ऊना को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने इन जिलों में सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को छुटी घोषित कर दी थी।  मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा हिमाचल में सभी अडवेंचरस खेल जैसे कि पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग पर रोक लगा दी गई है।

बारिश के विकराल रूप से राज्य के 12 में से 10 जिले प्रभावित हैं। पर्यटन स्थल मनाली का संपर्क अन्य जगहों से कट गया है। बारिश के कारण भूस्खलन से हाईवे समेत सैकड़ों सड़कें बंद हैं।

भारी बारिश के बाद राज्य में बाढ़ में कई घर भी बह गए। ब्यास नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। लोगों को नदियों और नालों के करीब न जाने के निर्देश दिए गए हैं। कुल्लू में जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित किया है। अनुमान है कि यहां पर 20 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है।