पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसकी कई बार पुष्टि हो चुकी है। अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पिछले दिनों हुए डा. नम्रता कुमारी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के एक मीडिया समूह ने पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया है कि डा. नम्रता कुमारी की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार जिस डा. नम्रता कुमारी मर्डर केस को मामूली केस बता रही थी। अब इसी मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नम्रता कुमारी की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार करने की पुष्टि हुई है। लिहाजा अब पाकिस्तान सरकार की पोल खुल गई है। क्योंकि सरकार ने इसे मामूली हत्या बताया था।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसकी कई बार पुष्टि हो चुकी है। अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पिछले दिनों हुए डा. नम्रता कुमारी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के एक मीडिया समूह ने पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया है कि डा. नम्रता कुमारी की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था। क्योंकि कपड़ों पर वीर्य के निशान हैं और जो किसी पुरूष के डीएनए से मेल खाते हैं। लिहाजा अब पाकिस्तान सरकार इस मामले में घिर गई है।
क्योंकि पाकिस्तानी सरकार ने इसे आम हत्याकांड बताकर अपना पीछा छुड़ाना चाहा था। ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट पाकिस्तान के चंदका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने जारी की है। इसमें ये बताया गया है कि हत्या करने से पहले आरोपी ने नम्रता के साथ बलात्कार भी किया था और उसके बाद उसकी हत्या की थी। हालांकि पहले तो पाकिस्तान सरकार इस आत्महत्या बता रही थी। लेकिन बाद में सरकार ने मान लिया था कि ये हत्या है। लेकिन अब हत्या के साथ ही बलात्कार का मामला आने के बाद पाकिस्तान सरकार घिर गई है।
असल में नम्रता कुमारी की हत्या के बाद पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नम्रता की मौत गला घोंटने से या फिर फांसी देने की वजह से हुई है। नम्रता के कपड़ों पर वीर्य के अवशेष भी पाए गये थे जो कि पुरुष डीएनए से मिलते थे। इसके सात ही योनी का टेस्ट किया गया। जिसमें इस बात की पुष्टि होती है कि उसके साथ बलात्कार किया गया। गौरतलब है कि नम्रता कुमारी बीबी असीफा डेंटल कॉलेज में बीएडीसी अंतिम वर्ष की छात्रा थीं और उसकी हत्या 16 सितंबर, 2019 को छात्रावास में कर दी गई थी।
Last Updated Nov 7, 2019, 8:43 AM IST