हरियाणा के गुरुग्राम में मजहब छुपा और शादी का झांसा दे एक हिंदू युवती से महीनों तक रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की जब गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी पर कोर्ट मैरिज करने का दबाव बनाया। कोर्ट मैरिज से इनकार कर आरोपी लड़की को छोड़कर फरार हो गया। मामले में सनसनीखेज खुलासा यह भी हुआ है कि आरोपी और उसका भाई नाम बदलकर गुरुग्राम में रह रहे थे। 

Image may contain: text

 

Image may contain: 1 person

Image may contain: 1 person

राजस्थान की रहने वाली इंदु(बदला हुआ नाम) नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आई थी। यहां विकाश शर्मा और मोहित शर्मा नामक दो युवकों के ऑफिस में उसे काम मिला। इसी दौरान मोहित ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। बात यहीं खत्म नहीं होती विकास नाम के आरोपी ने लड़की से राजस्थान के एक मंदिर में शादी की। हैरत में डालने वाली बात तो यह कि आरोपियों ने हिंदू पहचान के साथ फर्जी आधार कार्ड बनवाया हुआ था जबकि इनका नाम बिलाल मोहम्मद और दिलबर हुसैन है। पुलिस इस पूरे मामले की भी तहकीकात कर रही है।


आरोपी पीड़िता को पत्नी के तौर पर रखने लगा। कुछ महीने बाद जब पीड़िता गर्भवती हुई तो उसने युवक से कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा। लेकिन विकास शर्मा उर्फ़ बिलाल मोहम्मद ने उस वक्त बताया की वो मुसलमान है और हिन्दू लड़की के साथ शादी नहीं कर सकता। सकते में आई पीड़िता के विरोध करने पर बिलाल मोहम्मद ने उसके साथ मारपीट की और उसे छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित युवती अपना दुखड़ा लेकर आरोपी के भाई मोहित के पास पहुंची उसने भी युवती को जान से मरने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़िता की फरियाद पर मोहल्ले वाले लोगों ने आरोपी के भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित युवती के बयान आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शुरुआती छानबीन में दोनों के आधार कार्ड फर्जी पाए गए हैं। दोनों ने विकास शर्मा और मोहित शर्मा नाम से आधार कार्ड बनावाया हुआ था जबकी पकड़े जाने के बाद मोहित नाम का आरोपी खुद स्वीकार करता देखा जा सकता है कि उसका नाम मोहित नहीं  दिलबर हुसैन है और वह कोलकाता का रहने वाला है। दिलबर नाम का यह आरोपी यह बात भी स्वीकार करता है कि उसके भाई का नाम विकास नहीं बल्की बिलाल मोहम्मद है। ये दोनों काफी समय से ये गुरुग्राम में रह रहे थे। दोनों कोलकाता भागने की फिराक में ते तभी स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और पुलिस को  सौंप दिया।  

 

(गुरुग्राम से माय नेशन संवाददाता संजय खन्ना के इनपुट के साथ)