अल्बानिया: गुजरात से 8000 करोड़ का फर्जीवाड़ा करके भागे हितेश नरेन्द्रभाई पटेल को अल्बानिया मे हिरासत मे ले लिया गया है। उसके खिलाफ 11 मार्च को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उसे 20 मार्च को अल्बानिया के राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो ने हिरासत में लिया। 

हितेश नरेन्द्रभाई पटेल कालाधन शोधन के मामले का आरोपी है।
इसी साल पांच जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) मनी लांड्रिंग मामले में कंपनी के चार निदेशकों के खिलाफ खुला गैर-जमानती वारंट जारी किया।

 इन आरोपियों में कंपनी निदेशक नितिन जयंती लाल संदेसरा, चेतन कुमार जयंती लाल संदेसरा, दीप्ति चेतन संदेसरा और हितेश कुमार नरेंद्र भाई पटेल शामिल हैं।
इन लोगों पर बैंक के 8100 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आऱोप है।  

ईडी ने कोर्ट में यह बताया कि इन चारों पर बैंक से धोखाधड़ी के आरोप दर्ज हो चुके हैं। बताया जाता है कि लोग इटली और नाइजीरिया में रह रहे थे। इससे पहले कोर्ट ने इन चारों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट कर कोर्ट में उन्‍हें पेश होने के लिए कहा था।

बता दें कि सीबीआइ जांच के बाद ईडी ने अलग से केस दर्ज किया था। गुजरात की दवा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक पर करीब आठ हजार एक सौ करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। आरोप है कि कंपनी ने आंध्रा बैंक के जरिये रुपये लोन लिए, जो कि बाद में नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित किया गया।