सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात कमांडर बुरहान वानी के गैंग के आखिरी आतंकी को भी ढेर कर दिया है। शोपियां के इमाम साहिब इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लतीफ टाइगर और उसके दो साथियों को मार गिराया। 

सुरक्षा बलों ने विश्वस्नीय सूत्रों से मिली सूचना के बाद इमाम साहिब इलाके में अभियान चलाया। सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और पुलिस के एसओजी जवानों ने सुबह तड़के ही अडखरा गांव में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन आतंकी मार गिराए गए। इन आतंकवादियों की पहचान हिजबुल कमांडर लतीफ अहमद डार उर्फ लतीफ टाइगर, तारिक अल शेख उर्फ तारिक मौलवी और शरिक अहमद नेंगरु के रूप में हुई है। 

इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है। लतीफ पुलवामा का रहने वाला है, वहीं तारिक तथा शरिक अहमद नेंगरु शोपियां के रहने वाले हैं। लतीफ वर्ष 2014 से आतंकी गतिविधियों में शामिल था। वर्ष 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर और आतंक के नए पोस्टर ब्वॉय बने बुरहान वानी की 10 अन्य आतंकियों के साथ तस्वीर सामने आई थी। 

Image may contain: 1 person, beard and outdoor

लतीफ टाइगर

Image may contain: 1 person, eyeglasses, beard and text

तारिक मौलवी

इसके बाद सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों को ढेर करने का मिशन शुरू किया था। लतीफ टाइगर की मौत के बाद बुरहान वानी का पूरा गैंग खत्म हो गया है।  सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में बुरहान वानी को मार गिराया था। बुरहान के मारे जाने के बाद घाटी में काफी तनाव फैल गया था।

बुरहान वानी गैंग की जो तस्वीर सामने आई थी इनमें से 10 आतंकी मारे गए। वहीं एक अन्य तारिक पंडित ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया था। बुरहान वानी गैंग के जो आतंकी मारे गए उनमें सद्दाम पैडर, बुरहान वानी, आदिल खांडे, नसीर पंडित, अफ्फाक बट, सब्जार बट, अनीस, अश्फाक डार, वसीम मल्ला, वसीम शाह और लतीफ टाइगर शामिल है।