आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में काम कर रहे एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) को धमकाने के लिए तकरीबन 50 पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टरों में धमकी दी गई है कि वह जल्द से अपना इस्तीफा देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें वरना आतंकी उन्हें जान से मार डालेंगे।

'माय नेशन' के पास मौजूद इन पोस्टरों में हिज्बुल मुजाहिदीन ने लोकल पुलिसकर्मियों, सेना के जवानों और राजनीतिक व्यक्तियों को अपना वीडियो अपलोड करने या मौत के लिए तैयार रहने को कहा है। इससे पहले भी हिजबुल मुजाहिदीन सरगना रियाज नायकू यह चेतावनी जारी कर चुका है कि स्थानीय लोग आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा न करें।

इन पोस्टरों के जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ सरकार भी चिंतित है। इन पोस्टरों में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों, सेना के जवानों और यहां तक की सुरक्षा एजेंसियों के कुछ इनफॉर्मर्स की तस्वीरें उनके घर के पते और नाम के साथ जारी की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' से बात करते हुए बताया कि इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन सोशल मीडिया अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की गई।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां यह भी खंगालने की कोशिश कर रही हैं कि सबसे पहले ये फोटो किस आईपी एड्रेस से इंटरनेट पर अपलोड की गई।

इतनी खुफिया जानकारी का आतंकियों के पास मौजूद होने की इस घटना को सरकार हल्के में नहीं ले रही है। इसी के चलते जिन एसपीओ की तस्वीरें वायरल हुईं, उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने जिला मुख्यालय में बुला लिया है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी आतंकी संगठन द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस को डराने के लिए इस तरह के धमकियां जारी की गई हो।