पुलिस ने चिता से निकाला छात्रा का अधजला शव, दर्ज हुआ ऑनर किलिंग का मामला

हरियाणा के रोहतक जिले के महम खंड के बहलबा गांव में 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत संदेह के घेरे में है। संशय तब पैदा हुआ जब पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने ऑनर किलिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

हरियाणा के रोहतक जिले के महम खंड के बहलबा गांव में 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत संदेह के घेरे में है। संशय तब पैदा हुआ जब पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को फायर बिर्गेड की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने ऑनर किलिंग का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक छात्रा के परिजनों ने गुपचुप तरीके से अल सुबह परिजनों ने छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को सुचना दी गई कि परिजनों ने हत्या कर छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर चिता को बुझाया और अधजले शव को चिता से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसे परिवार के इज्जत के लिए की गई हत्या माना जा रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूटी हुई है। पुलिस को घर में कुछ खून के छींटे भी मिले है। जो पुलिस ने सैम्पल लिए है। छात्रा के परिजन इसे बिमारी के चलते मौत बता रहे हैं। परिजनो के अनुसार लड़की को रात को पेट में दर्द और उलटी हुई थी इसके कुछ समय बाद मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा के घरवाले उसके प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे थे। पहले भी इस बात पर घरवालों ने छात्रा से नाराजगी जताई थी। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के भाई और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Video