सरकार ने भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से बचाने के लिए तीन तलाक विरोधी कानून बना डाला, मगर आज भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही है। क्योंकि लोगों में अभी भी कानून का खौफ नहीं है।
बुलंदशहर: ताजा मामला यूपी के बुलन्दशहर का है, जहां सउदी अरब में रह रहे पति ने मामूली बात पर पत्नी को टेलीफोन पर ही 3 तलाक दे डाला। पीडिता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी तो एसएसपी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का दावा किया है।
बुलन्दशहर के एसएसपी की चौखट पर न्याय की दरकार लेकर पहुंची तीन तलाक पीडिता रिहाना, जिसे सउदी में रह रहे पति ने टेलीफोन पर ही तीन तलाक दे दिया। क्योंकि वह दहेज में कार नहीं लाने की वजह से रिहाना से नाराज था।
जहांगीराबाद की रहने वाली रिहाना का निकाह वर्ष 2011 में बुलन्दशहर के राशिद के साथ हुआ था। निकाह के बाद राशिद सउदी में काम करने चला गया था, रिहाना बुलन्दशहर में ही अपनी ससुराल में रहती थी। आरोप है कि पति के विदेश में होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग पहले दहेज में कार की मांग करने लगे और जब मांग पूरी नही हुई जिसके बाद हुए विवाद को लेकर पति ने टेलीफोन पर ही सउदी से 4 महीने पहले 3 तलाक दे डाला।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के आदेश दिये गये है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
Last Updated Sep 4, 2019, 5:06 PM IST