)
जादू टोने के चक्कर में कर दी पत्नी की हत्या
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक पूर्व सरपंच ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। यह शख्स मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा था। उसकी पत्नी इस व्यक्ति पर अक्सर झाड़ फूंक से इलाज करवाने की बात कहती रहती थी।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक पूर्व सरपंच ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। यह शख्स मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा था। उसकी पत्नी इस व्यक्ति पर अक्सर झाड़ फूंक से इलाज करवाने की बात कहती रहती थी।
यह घटना कोरिया जिले के कौड़ीमार ग्राम पंचायत की है। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी कहीं भागा नहीं बल्कि शव के पास ही बैठा रहा। गांव वालों ने घटना की सूचना थाना खड़गवां दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का नाम गंगाशरण है और मृतका का नाम कैलाश कुंवर है। गंगाशरण को धारा 302 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।