हाइड्रोलिक ईंधन में समस्या के कारण हवाईअड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
दिल्ली से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया का एक विमान लगभग 190 लोगों को लेकर न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे पर उतरने वाला था। लेकिन उससे पहले विमान को हाइड्रोलिक लीक का सामना करना पड़ा।
जानकारी ने मुताबिक हाइड्रोलिक ईंधन में समस्या के कारण हवाईअड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा जबकि एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि हाइड्रोलिक ईंधन की ‘‘कमी’’ थी।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बहरहाल, विमान को आपात स्थिति में नहीं उतारा गया।’’
सूत्र ने बताया कि दिल्ली-न्यूयॉर्क मार्ग पर 10 अक्टूबर को संचालित हुई एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-101 में सवार 176 यात्री और चालक दल के 14 सदस्य सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि लैंडिंग गियर ध्वस्त नहीं हुआ।’’
Last Updated Oct 11, 2018, 9:26 AM IST