लंदन के ओवल मैदान पर पहले अहम मुकाबले में सचिन की आवाज का जादू सुनने को मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले मैच में कॉमेंट्री के अलावा सचिन इंग्लिश में फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर अपने खास सेगमेंट 'सचिन ओपन्स अगेन' में सुनाई देंगे।
चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आईसीसी विश्व कप के दौरान टीवी कमेंटेटर के रूप में अपने कैरियर की नयी पारी का आगाज करेंगे। मास्टर ब्लास्टर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच में कमेंट्री करते नजर आयेंगे ।
वह स्टार स्पोर्ट्स पर मैच से पहले शो में कमेंटेटरों की पैनल में होंगे। उनका अपना खास कार्यक्रम ‘सचिन ओपंस अगेन ’ होगा। लंदन के ओवल मैदान पर पहले अहम मुकाबले में सचिन की आवाज का जादू सुनने को मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले मैच में कॉमेंट्री के अलावा सचिन इंग्लिश में फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर अपने खास सेगमेंट 'सचिन ओपन्स अगेन' में सुनाई देंगे।
इससे पहले आईसीसी ने विश्व कप 2019 के लिए 24 सदस्यों की कमेंटेटर लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में सौरव गांगुली, हर्षा भोगले, रमीज राजा, मार्क निकोलस, ब्रेंडन मैक्कुलम, कुमार संगकारा माइकल क्लार्क खास कमेंटेटर हैं वहीं कई और दिग्गज बतौर गेस्ट कमेंट्री बॉक्स में दिखाई और सुनाई देंगे।
भारत के लिये छह विश्व कप खेल चुके 46 साल के तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे जो एक रिकार्ड है। वहीं अपने करियर में खेले 6 वर्ल्ड कप मुकाबले में सचिन ने कुल 2,278 रन बटोरे थे। इसके अलावा सचिन के नाम 2003 में एक वर्ल्ड कप मुकाबले में 11 मैच खेलते हुए कुल 673 रनों का कीर्तिमान स्थापित किया था।
सचिन में अपने 24 साल के क्रिकेट करियर के दौरान कुल 34,357 रन बटोरे हैं। गौरतलब है कि सचिन ने 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्म से रिटायरमेंट ले लिया था. सचिन ने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत 1989 में की और टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रनों के कीर्तिमान के साथ वन डे क्रिकेट में सचिन ने 18,426 रन बटोरे हैं।
Last Updated May 30, 2019, 1:30 PM IST