नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम की आज की रात या तो तिहाड़ जेल में कटेगी या फिर उन्हें तुगलक रोड थाने में रखा जा सकता है। जहां उन्हें अपने पुराने सहयोगी डीके शिवकुमार का साथ मिलेगा। डीके शिवकुमार को ईडी ने तुगलक रोड थाने में रखा है। वहीं अगर ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार करती है तो उन्हें ईडी तो उन्हें इसी थाने में रखने की संभावना है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद ये तय हो गया है कि चिदंबरम की आज की रात आम अपराधियों की तरह या तो तिहाड़ जेल में कटेगी और अगर उन्हें वहां नहीं भेजा जाता है तो उन्हें ईडी की कस्टडी में तुगलक रोड थाने में रखा जा सकता है। सीबीआई ने पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद अपनी हिरासत में गेस्ट हाउस में रखा था। हालांकि चिदंबरम ने कोर्ट से कई बार कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल न भेजा जाए।

आज आईएनएक्स मामले में सीबीआई की हिरासत आज खत्म हो रही है, जबकि इसी मामले में चिदंबरम की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस मामले में ईडी चिदंबरम से पूछताछ कर रही है। हालांकि एयरसेल मैक्सिस मामले में कोर्ट ने चिदंबरम और उनके बेटे को जमानत दे दी है। हालांकि इसका पहले के मामले से कोई सरोकार नहीं है।

जानकारी के मुताबिक अगर ईडी आज उन्हें गिरफ्तार करती है तो उन्हें तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में रखा जाएगा। जहां कर्नाटक के संकट मोचक कहे जाने वाले कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार पहले से ही बंद हैं। वहीं अगर सीबीआई चिदंबरम की कस्टडी नहीं बढ़ाती और ईडी गिरफ्तार नहीं करती तो वह तिहाड़ जेल भेजे जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले महीने सीबीआई ने चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार किया था। हालांकि जब सीबीआई के अफसर चिदंबरम के घर पहुंचे तो वह वहां पर मौजूद नहीं थे और 72 घंटे तक गायब रहे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारवार्ता की और अपने घर गए। जहां उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया में कथित तौर पर रिश्वत खाने के मामले में गिरफ्तार किया था।