सांसद अमर सिंह ने कहा है कि, नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को मोदी सरकार में सजा मिलकर रहेगी, चाहे मंत्री हो या संतरी।
राज्य सभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि फिल्मजगत से सियासत में कदम रखने वाली जयाप्रदा का भी ऐसे लोगों से सामना हुआ है। अगर वह के खिलाफ 'मीटू' व्यक्त कर दें तो आजम खान जैसे लोग जेल जा सकते हैं।
अमर यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ कथित तौर पर उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देने को लेकर पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि लखनऊ के गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर एफआईआर रहे 'मीटू' कैंपेन केवल अब बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि राजनेतिक लोगों तक भी पहुंच गया है। इसी के चलते सांसद अमर सिंह ने कहा है कि, नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को मोदी सरकार में सजा मिलकर रहेगी, चाहे मंत्री हो या संतरी। उन्होंने कहा कि राजनीति हो या फिल्मजगत अथवा कोई दूसरा फील्ड इससे अछूता नहीं है। राजनीति की बात करते हुए अमर सिंह ने कहा कि इसमें तमाम लोग ऐसे हैं कि दीन-दुनिया की बात करेंगे लेकिन अंदर से क्या है? कहा नहीं जा सकता।
साथ ही उन्होंने कहा मीटू का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। आरोप लगाने वाले अगर आरोप प्रमाणित कर सकें तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन सिर्फ आरोप लगा दें, यह एक बड़ा सवाल है। नारी सम्मान के लिए कोई भी कैंपेन चलता है, वह ठीक है।' मीटू कैंपेन में लगाए जा रहे यौन शोषण के आरोपों पर अमर सिंह ने फिल्म अभिनेता जितेंद्र का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र पर आरोप लगाया गया कि 40 साल पहले उन्होंने किसी महिला का यौन शोषण किया।
उन्होंने कहा कि ‘मीटू’ मामलों की सही जांच के बाद ही कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे तो कोई मुझे भी फंसा सकता है। अमर सिंह ने ‘मीटू’ को लेकर ऋषियों और देवताओं से भी जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इंद्र जब विश्वामित्र के तप से परेशान हो गए तो उन्होंने मेनका को भेजा था। अगर पुराण में लिखा सत्य मानें तो विश्वमित्र का ‘मीटू’ हुआ था।
Last Updated Oct 18, 2018, 4:17 PM IST