नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख में हुई झड़प और विवाद के बाद देश में उपजे हालत में देश का बहुमत पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ है। ज्यातार लोगों का मानना है कि मोदी है तो मुमकिन है और पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र सुरक्षित है। एजेंसी सी-वोटर ने एक सर्व कराया है इसके मुताबिक 73 फीसदी वोटरों का कहना है कि देश सुरक्षित हाथों में है और चीन को और ज्यादा सबक सिखाया जाना चाहिए। हालांकि देश के बहादुर सैनिकों ने चालीस से ज्यादा चीनी सैनिकों को मार कर देश का बदला पहले ही ले लिया है।

चीन के साथ एलएसी पर विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के सैन्य अफसरों के बीच वार्ताओं का दौर जारी है। वहीं अब दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने के लिए तैयार हो गई हैं। पिछले हफ्ते भारत और चीन के सैनिकों के बीच में झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि चीन ने भी माना कि उसके कमांडर सहित कई सैनिक मारे गए हैं। लेकिन अभी तक चीन सैनिकों की संख्या नहीं बता रहा है। क्योंकि चीन को डर है कि इसका खुलासा होने के बाद उसकी विश्वस्तर पर तौहीन हो जाएगी। लिहाजा वह बार बार माइंड गेम खेल रहा है। चीनी सरकार का मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स के जरिए चीनी सरकार तरह तरह के बयान जारी कर अपनी अपना फेस सेव करना चाहती है।

बहरहाल देश में चीन को लेकर राजनीति भी गर्म है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा रही हैं। वहीं कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पीएम से सवाल खड़ा कर रहे हैं। जबकि विपक्ष के ज्यादातर दल  सरकार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।  वहीं अब सी-वोटर के सर्वे में 73 फीसदी लोगों ने माना की देश सुरक्षित हाथों में है और चीन को करारा जवाब मिलेगा। सी वोटर्स ने 11 हजार से ज्यादा लोगों पर सर्वे किया और 68 फीसद लोगों ने माना कि पाकिस्तान के मुकाबले चीन ज्यादा खतरनाक है।  

वहीं 39 फीसद लोगों ने माना कि केंद्र सरकार ने चीन को करारा जवाब दिया है जबकि 60 फीसद लोग चीन को और ज्यादा सबक सिखाना चाहते हैं।  देश के लगभग 73 फीसद लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा पीएम मोदी के हाथ में सुरक्षित है। हालांकि 14.4 फीसद लोगों ने राहुल गांधी मे भरोसा जताया। सी वोटर्स ने दलों पर लोगों की राय जानी तो पीएम मोदी और भाजपा के पक्ष में 73.6 फीसद लोगों ने अपना मत दिया तो विपक्ष के लिए 16.7 फीसद लोगों ने अपना मत दिया है।