नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सबसे बड़ी सच्चाई कबूल की है। इमरान खान ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान भारत से जंग नहीं लड़ सकता है। लेकिन कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि वह कश्मीर के मुद्दे पर इसी तरह का रूख जारी रखेगा। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान के कई विशेषज्ञों ने यही बात अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कही है कि भारत से युद्ध कर पाकिस्तान तबाह हो जाएगा।

पिछले एक महीने से पाकिस्तान कभी जंग तो कभी परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा है। हालांकि पाकिस्तान की इन धमकियों को कोई भी संजीदगी से नहीं ले रहा है। क्योंकि सभी को मालूम है कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को बेवजह तूल रहा है जबकि ये भारत का अंदरूनी मामला है। अब इमरान खान ने मान लिया है कि पाकिस्तान भारत से पारंपरिक युद्ध में नहीं जीत सकता है और जहां तक परमाणु युद्ध की बात है तो इसके परिणाम खतरनाक होंगे।

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान पूरे विश्व बिरादरी के सामने मदद के लिए गिरगिड़ा रहा है और कोई भी देश उसकी मदद के लिए आने नहीं आया है। यहां तक कि मुस्लिम देशों ने भी पाकिस्तान की मदद से इंकार कर दिया है। मुस्लिम देशों ने तो उसे सलाह दी है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर मुस्लिम देशों को ब्लैकमेल न करे। गौरतलब है कि पिछले दिनों पाक रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने भी भारत में परमाणु युद्ध की धमकी थी।

अहमद ने यहां तक कह दिया था कि उसके पास पाव और आधा पाव के ऐटम बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं। हालांकि अहमद के इस बयान का पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने भी जमकर हंसी उड़ाई। इमरान खान ये भी माना कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है और अब तक उसकी हर कोशिश नाकाम रही है। इमरान का कहना है कि यूएन और दुनिया के सभी देश उससे भारत के साथ बातचीत करने की सलाह दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले इमरान ने कश्मीर पर भारत के साथ परमाणु युद्ध की आशंका जताई थी। लेकिन बाद में कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान की रक्षा विशेषज्ञ आयशा सिद्दीकी ने पाकिस्तान सरकार को आईना दिखाते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान भारत से लड़ाई करता है तो वह तबाह हो जाएगा और दुनिया से नक्शे से उनका नाम गायब हो जाएगा।