नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का दावा है कि पाक पीएम भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने कश्मीर के मुद्दे पर झुक गए हैं। रेहम का दावा है कि इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक गुप्त समझौता किया हुआ है।

रेहम खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की दूसरी पत्नी है। रेहम खान को इमरान खान ने दो साल पहले तलाक दे दिया था। हालांकि तलाक के बाद रेहम खान ने इमरान खान पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अब रेहम खान का दावा है कि इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुप्त डील की है। अब पूर्व पत्नी रेहम खान के जम्मू-कश्मीर को लेकर इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पाकिस्तान में इमरान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

रेहम खान ने इमरान खान पर आरोप लगाया है कि इमरान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गोपनीय समझौता किया है और ये डील भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी को खुश करने के लिए की गई है। लिहाजा कश्मीर पर इमरान कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। दुबई के एक मीडिया हाउस के मुताबिक रेहम ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर को बेच दिया है। क्योंकि कश्मीर मामले में इतना सब हो जाने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।  

रेहम ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को जो करना चाहिए था वह उन्होंने किया क्योंकि वहां की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से चुना है। रेहम ने कहा कि इमरान खान कह रहे हैं उन्हें मालूम था कि ऐसा होने वाला है, लेकिन उन्हें मालूम था तो उन्होंने इस मामले में कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया। रेहम ने कहा कि जब उन्हें मालूम था कि ऐसा होने वाला है तो आपने मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ाया।

गौरतलब है कि इमरान खान की दूसरी पत्नी पेशे से पत्रकार है और उसने इमरान पर शादी के बाद कई तरह के आरोप लगाए। पिछले साल पाकिस्तान में हुए चुनावों के दौरान रेहम की एक किताब भी प्रकाशित हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि इमरान खान की कई नाजायज औलादें हैं और इमरान खान समलैंगिक हैं। हालांकि रेहम ने दावा किया था इस किताब को प्रकाशित न करने के लिए उसे धमकियां दी जा रही हैं।