नई दिल्ली। देश में पहली बार एक दिन में 24 हजार से ज्यादा मामले संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक ही दिन में 613 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की नई संख्या आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,73,165  तक पहुंच गई है। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 19,268 तक पहुंच गई है। 


केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 24850 मामले सामने आए हैं वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। एक दिन में सर्वाधिक 24850 कोरोना संक्रमितों की सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,73,165  तक पहुंच गई है।  इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19,268 हो गई है।

वहीं देश में अब तक कुल चार लाख कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं देश में कोरोना से रिकवरी दर अब 60 फीसदी पार हो गई है। वहीं महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामल में अभी भी देश में सबसे प्रभावित राज्य है। जबकि महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा केस हैं। इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।