डलास: दो अनोखी पिस्तौलों की नीलामी की खबर अमेरिका के डलास में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।  दरअसल, दोनों पिस्तौलों की कीमत करीबन 10 करोड़ रुपए लगाई गई है। जिसकी खास वजह ये है कि ये पिस्तौलें 4500 करोड़ साल पुराने उल्का पिंड से तैयार की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्योनियोनॉलुस्टा धरती पर गिरे सबसे पहले उल्का पिंड में से एक हैं, जिससे ये पिस्तौलें बनाई गई है। इसकी  नीलामी 20 जुलाई को अमेरिका का हैरिटेज ऑक्शन हाउस होनी है। 

न्योलियोनॉलुस्टा नाम के उल्कापिंड से तैयार की गई

न्योलियोनॉलुस्टा नाम के इस उल्कापिंड को स्वीडन में साल 1906 में खोजा गया था। इस उल्कापिंड से दो पिस्तौलें बनाई गई है। अब इनको नीलामी के लिए रखा गया है। लगभग 6 करोड़ से इन पिस्तौलों की नीलामी शुरू होगी।  इन दोनों पिस्तौलों का ज्यादातर हिस्सा उल्कापिंड से तैयार हुआ है। नीलामी हाउस की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन पिस्तौल के बारे में लिखा गया है, कि इसे 1911 की मशहूर कोल्ट पिस्टल से प्रभावित होकर तैयार किया गया है। इन पिस्तौलों को तैयार करने में ऐसा लग रहा था जैसे कार्बन स्टील, एल्युमीनियम और स्टील में हीरे मिलाया जा रहा हो।