बिहार के कैमूर जिले में स्थित एक गोदाम में भंडारित किए गए बियर की करीब 200 केन के गायब होने के बारे में अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए चूहे को जिम्मेवार ठहराया है। बियर की ये केन जब्त कर गोदाम में भंडारित किए गए थे।

बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्णशराबंदी लागू है और जब्त किए गए अवैध शराब अथवा बिहार को भंडारित कर समय समय पर उन्हें नष्ट किया जाता रहा है।

भभुआ की अनुमंडल दंडाधिकारी अनुपम कुमारी ने बताया कि सोमवार को स्थानीय गोदाम में रखे गए जब्त बिहार की केन को नष्ट किये जाने के समय प्लास्टिक से सील केन जगह जगह कटा हुआ मिला । केन देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चूहे इसे कुतर दिए होंगे।

वहीं दूसरी ओर जिला आबकारी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बिहार के 200 केन में छेद होने से उनमें रिसाव हो गया। हालांकि, स्पस्ट रूप से कुछ कह पाना अभी जल्दीबाजी होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जब्त की गयी करीब 9 लाख लीटर शराब में से प्रदेश की राजधानी पटना में भारी मात्रा में चूहे द्वारा नष्ट कर दिए जाने की बात सामने आयी थी।