फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख पार हो गई है और पिछले 24 घंटे में 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 768 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है।
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 48513 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख पार हो गई है। वहीं देश में पिछले पांच दिनों से लगातार तीस हजार मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं और देश में रिकवरी रेट 64.23 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं डेथ रेट भी अब 2.25 फीसदी हो गया है।
फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख पार हो गई है और पिछले 24 घंटे में 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 768 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 34224 हो गई है जबकि करीब 10 लाख के मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। देश में कोरोना के 509447 सक्रिय मामले हैं।
फिलहाल महाराष्ट्र कोरोना के मामले में अभी भी पहले स्थान पर है और राज्य में मंगलवार को कोरोना के 7,717 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 391440 हो गई। हालांकि इस दौरान राज्य में 282 रोगियों की मौत कोरोना से हुई है और इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 14165 हो गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल 232277 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 144694 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
दिल्ली सामने आ रहे हैं कम मामले
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,275 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है और इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 3881 हो गई। वहीं राज्य में अब कोरोना रिकवरी रेट 88.83 फीसदी हो गई है।
यूपी में संक्रमितों की संख्या 73 हजार पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना से मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3458 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अबसंक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73,951 हो गया है। जबकि राज्य में अब तक 44,520 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 41 मरीजों की मौत हो गई है और इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 1,497 हो चुकी है।
Last Updated Jul 29, 2020, 11:34 AM IST