सौभाग्य योजना के तहत 150 ट्रांसफार्मर में निकला पानी, 40 लाख का तेल चोरी

केन्द्र सरकार गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए तमाम तरह की कोशिश कर रही है। लेकिन लोग उसे फ्लाप करने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहे हैं। केन्द्र की सौभाग्य योजना के तहत सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बनाकर उन्हें यूपी में सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर उसमें पानी भरकर सप्लाई करने का मामला सामने आया है।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

केन्द्र सरकार गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए तमाम तरह की कोशिश कर रही है। लेकिन लोग उसे फ्लाप करने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहे हैं। केन्द्र की सौभाग्य योजना के तहत सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बनाकर उन्हें यूपी में सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर उसमें पानी भरकर सप्लाई करने का मामला सामने आया है।

कंपनी से सप्लाई के लिए सौभाग्य योजना के तहत यूपी ले जाए गए करीब 150 ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर करीब 40 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने कंपनी के निदेशक के बयान पर ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाले चार ट्रकों के चालक, मालिक व ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधाता ट्रांसफार्मर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक नितिन नरवाल ने बताया कि यूपी का ठेका बजाज इलेक्ट्रीकल्स व अशोका बिल्डकॉन की मिला है और उन्होंने शिकायत की थी कि करीब 150 ट्रांसफार्मर में तेल की जगह पानी मिला है। उनकी शिकायत आने के बाद जांच कराई तो चार गाडिय़ों के अंदर गए तेल में गड़बड़ी का पता लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Read More

Related Video