मिड-डे मील में पैकेट के दूध से बनाई जा रही है खीर
Jan 24, 2019, 4:29 PM IST
हरियाणा सरकार के तमाम दावों के बावजूद सरकारी तत्र सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सोनीपत का है. जहां सरकार के नियमों को दरकिनार करते हुए स्कूल में बच्चों को ताजा दूध की जगह बाजार के पैकेट के दूध में बनी खीर दी जा रही है. सोनीपत के कुंडली में स्थित दो स्कूलों में लापरवाही सामने आई है.
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिड डे मील में गड़बड़ी सामने आई है.. राई के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने छापामार कार्रवाई की है. आज मिड डे मील में खीर बनाई गई थी.. नियमों के मुताबिक खीर ताजे दूध से बनाई जानी चाहिए, लेकिन ताजे दूध की जगह पाउडर से बनाई खीर बच्चों को दी जा रही है.